Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

सनी देओल किसानों के प्रदर्शन पर बोले – यह किसान और हमारी सरकार का मामला, कोई बीच में ना आए :-

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन जारी है। ऐसे में बॉलिवुड ऐक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने बड़ा बयान दिया है। सनी देओल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए, क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे। गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे, उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’

Farmers Protest: सनी देओल का बड़ा बयान, कहा- मैं BJP और किसान दोनों के साथ,  सरकार ने हमेशा उनके भले के बारे में सोचा है | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

‘दीप सिद्धू से कोई वास्ता नहीं’
सनी देओल ने आगे कहा, ‘दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है। वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है।’

‘मैं हमेशा किसानों के साथ हूं’
सनी देओल ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।’

Related Articles

Back to top button