जम्मू कश्मीर

प्रदेश में चाैथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 01 बजे तक 41.94% दर्ज हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। फाइनल आंकड़े राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय शाम 5 बजे जारी करेगा। फिलहाल दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 41.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कश्मीर संभाग में जहां इस दौरान 25.54 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे वहीं जम्मू संभाग में मतदान प्रतिशत 59.38 दर्ज किया गया।

आपको जानकारी हो कि आज 34 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 1910 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1152 को अति संवेदनशील जबकि 349 को संवेदनशील घोषित किया हुआ है। जम्मू संभाग व कश्मीर संभाग में 17-17 सीटों पर हो रहे आज मतदान में मतदाता 249 उम्मीदवारों के भाग्या का फैसला करेंगे। इनमें 138 उम्मीदवार कश्मीर संभाग से जबकि 111 उम्मीदवार जम्मू संभाग से हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या भी अच्छी खासी है। इन सीटों पर 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button