LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कंगना रनौत का भारत बंद पर ट्वीट हुआ हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके ट्वीट्स अक्सर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा देते हैं. पिछले कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर वह काफी मुखर हैं और लगातार किसानों के इस आंदोलन का विरोध कर रही हैं.

अब आज जब किसानों ने भारत बंद कर रखा है तो उन्होंने अब भारत बंद के खिलाफ ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में सद्गुरू का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो प्रोटेस्ट को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं.

कंगना रनौत ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1336122165540765699?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336122165540765699%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-raunat-tweeted-against-bharat-bandh-tweet-viral-ss-3368336.html

आपको बता दें कि पहले कंगना किसान आंदोलन पर किए अपने एक ट्वीट को लेकर खासा विवादों में घिर गई थीं. जिसमें कंगना ने प्रोटेस्ट में आई एक बुजुर्ग महिला को 100 रुपये दिहाड़ी के आंदोलनकारी कह दिया था.

कंगना ने कहा कि जिस दिन शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुमलोगों का मुंह काला हो जाएगा. इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

Related Articles

Back to top button