LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

प्रकाश जावड़ेकर ने बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले पांच सालों में 100 शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार करने का दृढ़ संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई की जनसंख्या एक समान है और औद्योगिक और वाहनों से भी एक समान ही प्रदूषण होता है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर भी प्रकाश जावड़ेकर ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले कुछ दिनों के दौरान 300 से ज्यादा रहा जबकि चेन्नई में सिर्फ 29 था, मुंबई में यह 140 और बेंगलुरु में 45 था आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर” स्थिति में पहुंच चुका है. लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है.

दिल्ली में पिछले एक दशक से पराली का धुआं सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह पंजाब और हरियाणा से आने वाला धुआं हैं.

दिल्ली में वायु प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक है. दिल्ली शहर में करीब सवा करोड़ वाहन हैं. इनमें 32 लाख से ज्यादा कारें हैं और 70 लाख से ज्यादा टू व्हीलर. दिल्ली को धुआं-धुआं करने में सबसे ज्यादा योगदान इन्हीं का है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज ने 2010 और 2018 के बीच तुलना करते हुए जो आकड़ें जारी किए हैं. उनसे साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह वाहन हैं.

Related Articles

Back to top button