LIVE TVMain Slideखेलदेश

ऑस्ट्रेलिया- इंडिया : विराट कोहली ने किया अपने नाम ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लिमिटिड ओवर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, तो टीम इंडिया ने भी पहले दो टी20 मुकाबले जीतकर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज अपने नाम करने के साथ ही विराट कोहली बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचने में कामयाब हो गए हैं.

विराट कोहली आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारुपों में सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि उसके बाद उसने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी. भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलियाई दौरे पर टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई थी जबकि इस बार उसने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

भारत ने 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की थी. धोनी की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज भी अपने नाम की थी. धोनी हालांकि भारत को टेस्ट सीरीज जिताने में विफल रहे थे और 2011-12 में उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. भारत ने 2015-16 में भी वनडे सीरीज 1-4 से गंवाई थी. धोनी की कप्तानी में ही भारत को 2014-15 में 0-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

धोनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज जीतने से पहले भारत ने एक बार भी आस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं जीती थी. जहां, भारत ने एक तरफ आस्ट्रेलिया में सभी प्रारुपों में सीरीज जीती है, तो वहीं टेस्ट खेलने वाले एशिया के टॉप तीन देश-पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में से किसी ने भी अब तक आस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Related Articles

Back to top button