Main Slideदेशबड़ी खबर

आज किसानों का भारत बंद, कई जगह रोकी गईं ट्रेनें :-

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। किसान पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच किसान और सरकार के बीच पांच दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला। भारत बंद आज सुबह 8 बजे शाम चल चलेगा प्रदर्शन। किसान 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे। हालांकि, एंबुलेंस और कई आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। ओडिशा और महाराष्ट्र में ट्रेनें रोकी गईं हैं। प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता ट्रेन के सामने लेट गए।

कहीं चक्का जाम, तो कहीं रोकी गई ट्रेन, जानें किसानों के भारत बंद पर 10 बड़े  अपडेट - Bharat bandh farmer protest big updates delhi uttar Pradesh Mumbai  fight farm law - AajTak

ट्रेने रोक कर किया गया प्रदर्शन

‘स्वाभिमानी शेतकारी संगठन’ के सदस्यों ने बुलढाणा जिले में मलकापुर स्टेशन पर चेन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को रोककर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रेल पटरियों से प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद संगठन के नेता रविकांत तुपकार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। नवी मुंबई, नासिक, धुले, पुणे और सोलापुर की कृषि उत्पाद बाजार समितियां भारत बंद के मद्देनजर बंद रहीं।

महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मंडी एपीएमसी के मार्केट पूरी तरह से बंद

भारत बंद के दौरान महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मंडी एपीएमसी के मार्केट पूरी तरह से बंद हैं। साथ ही नवी मुंबई के एपीएमसी के पांचों मार्केट भी आज पूरी तरह से बंद हैं। वहीं हरियाणा पुलिस ने ‘भारत बंद’ के मद्देनजर एडवाइजरी की है। आंदोलनकारी ग्रुप हरियाणा में विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरने पर बैठकर उन्हें कुछ समय के लिए बाधित कर सकते हैं। नूंह और नारनौल को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिले बड़े या छोटे सड़क जाम से प्रभावित हो सकते हैं। मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-पलवल और दिल्ली से रेवाड़ी पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button