हावड़ा के कोविड अस्पतालों में 1241 बेड खाली, प्रशासन अब भी अलर्ट :-
हावड़ा में कोरोना का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद हावड़ा प्रशासन अलर्ट पर है। फिलहाल कुछ दिनों में हावड़ा के कोविड अस्पतालों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिल रही है। इससे अस्पतालों में कोविड के लिए संरक्षित बेड भी खाली हो रहे हैं।
एक आंकड़े के अनुसार, हावड़ा के 7 कोविड अस्पतालों में करीब 1241 बेड खाली हैं। हालांकि यह आंकड़ा गत 1 दिसम्बर का है। इसके बावजूद प्रशासन का मानना है कि बेड तो खाली हो रहे हैं, तब भी सभी को अलर्ट रखा गया है। हावड़ा के संजीवन अस्पताल में 500 बेड में 367 बेड खाली हैं, आईएलएस के 100 बेड में से 27 बेड, सत्यबाला आईडी में 25 में से 19 बेड, ईएसआई अस्पताल बाल्टीकुड़ी के 400 में से 306 बेड खाली हैं। उलूबेड़िया ईएसआई अस्पताल में 216 में से 207 बेड, नारायणा अस्पताल में 130 में से 65 एवं जायसवाल अस्पताल में 225 में से सभी बेड खाली हैं। इधर, कुछ दिनों पहले ही हावड़ा प्रशासन ने 7 सेफ होम को भी बंद कर दिया था। इसे लेकर हावड़ा की डीएम मुक्ता आर्या ने सन्मार्ग से कहा कि पिछले कुछ दिनों से हावड़ा में इंफेक्शन रेट में कमी आयी है।
साथ ही यहां के लोग भी जागरूक हुए हैं। साथ ही प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में टेली मेडिसीन से बेहतरीन इलाज कराने का संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी हम लोग हर जगह से ही अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तुरंत कर पाना संभव हो।