किसान आंदोलन को ले कर नरेंद्र तोमर व सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई अहम् बैठक
दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन आंदोलन कर रहे हैं. आज किसान संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था
जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं किसान आंदोलन ने समर्थन में देश की कई बड़ी पार्टियां भी साथ खड़ी दिख रही हैं. इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उनके घर पहुंचे थे.
Delhi: Haryana CM Manohar Lal Khattar and Agriculture Minister Narendra Singh Tomar hold a meeting at the latter's residence. https://t.co/c2LzMOj73y pic.twitter.com/upESGmIY47
— ANI (@ANI) December 8, 2020
किसान आंदोलन को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर और मनोहर लाल खट्टर के बीच बातचीत हुई. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां धरना प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही कई जगहों पर रेल यातायात बाधित करके चक्का जाम करने की कोशिश हो रही है.
Delhi: Haryana CM Manohar Lal Khattar arrives at the residence of Agriculture Minister Narendra Singh Tomar to meet him. pic.twitter.com/kbwyCMCXdM
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी हैं. वहीं कई जगह सड़के बंद करके केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि ये भारत बंद नहीं, राजनीतिक बंद है. हम किसानों से बात कर रहे हैं, उम्मीद है जल्दी ही रास्ता निकला लिया जाएगा. मैं पहले कह चुका हूं कि इसपर सियासत नहीं होनी चाहिए