LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेशव्यापार

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पेट्रोल और डीजल के दामो को लेकर सरकार पर साधा निशाना

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही अब बीजेपी को अपने ही नेताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने भी पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पेट्रोल के दाम को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. इसमें उन्‍होंने लिखा पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की ओर से देशवासियों का आश्‍चर्यजनक शोषण है. रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं. इसके बाद सभी तरह के टैक्‍स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है. मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए.

बता दें कि दिल्‍ली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये और डीज़ल 80.51 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपये और डीज़ल 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये और डीज़ल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button