Main Slideदेशबड़ी खबर

रोगी में जीने की चाह बढ़ाता है सामाजिक सहयोग :-

कैनेडियन विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक हुआ हो तो दवाई के साथ-साथ उसे जरूरत होती है अपने परिवार और सगे-संबंधियों के सहयोग की जो उस व्यक्ति को निराशाजनक स्थिति से उबार सके और उसमें जीने के प्रति चाह व लगाव पैदा कर सके। मेकगिल यूनिवर्सिटी मांट्रियल के प्रोफेसरों के अनुसार अगर रोगी डिप्रेशन में हो तो सामाजिक सहयोग उसके जीवन जीने की चाह को बढ़ाने में मुख्य भूमिका अदा करता है। एक शोध में कुछ व्यक्तियों का अध्ययन किया गया जिन्हें हार्ट अटैक हुआ था।

Tips to create your social support network and stay connected | Canadian  Immigrant

उनमें से एक तिहाई लोगों में डिप्रेशन पाया गया। डिप्रेशनग्रस्त हृदय रोगी के लिये न केवल उसके परिवार का सहयोग बल्कि सगे-संबंधियों, दोस्तों आदि का संपर्क भी सहारा देता है , जिससे उनका जीवन के प्रति लगाव बना रहता है।

Related Articles

Back to top button