Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिग्ग बॉस 14 में एंट्री से पहले राखी सावंत ने बेचे जेवर-प्रॉपर्टीज, बोला- मैं फ्रॉड इंसान का शिकार :-

बिग बॅास 14 में इस बार राखी सावंत भी अपनी जगह बना चुकी हैं। हर साल राखी सावंत बिग बॅास के हर सीजन में आने की ख्वाहिश जताती रही हैं। इस बार बतौर वाइल्ड कार्ड उन्हें ये मौका दिया गया है। वीकेंड का वार के एपिसोड के दौरान राखी सावंत और अर्शी खान के साथ सलमान खान की मस्ती देखने को मिली। राखी सावंत की फिलहाल घर के भीतर की एंट्री में थोड़ा सा समय है। उनकी एंट्री कुछ एपिसोड बाद की जाएगी। लेकिन इतना तो तय है कि राखी और अर्शी खान मिलकर घर के अंदर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने में जरूर कामयाब होंगे।

बिग बॅास 14 में आने से पहले राखी सावंत ने बेचे अपने जेवर, आर्थिक तंगी का  खुलासा Bigg Boss 14 rakhi sawant revealed about financial crisis says had  to sell jewelry - Hindi Filmibeat

इस बीच राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया कि वह आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। राखी के जीवन में बीते दिनों ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़े। दैनिक भास्कर से बातचीत में राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है।

राखी सावंत ने कहा कि मेरी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल हुई, बीते तीन से चार साल में। हुआ ये कि मैं अपने काम पर फोकस नहीं कर पाई।
राखी सावंत ने खुलासा करते हुए कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ। मुझे कई लोगों ने लूटा। मैं एक धोखेबाज इंसान का शिकार हुई।

राखी आगे बताती हैं कि इतने लंबे समय तक काम नहीं करने के कारण मुझे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। अपनी बेसिक जरूरतों के लिए मैंने अपने जेवर और प्राॅपटीज तक बेच दी।
राखी सावंत ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि इतना बुरा समय मैंने पहले कभी नहीं देखा। मेहनत की कमाई से जिन सपनों को पूरा किया उन्हें बिखरते हुए भी देखा। मैं बिग बॅास के घर में अपनी आप बीती बताऊंगी।

आपको बता दें कि राखी ने ये भी खुलासा किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से जुड़ा भी खुलासा करेंगी। साथ ही इस बार वह हर तरीके से ट्राॅफी अपने नाम करने की कोशिश करेंगी।

Related Articles

Back to top button