कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी जाने पुलिस की एडवाइजरी
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते बंद है, कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. आइए जानते हैं कि दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर वाहनों की आवाजाही कैसी है.
किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है इस एडवाइजरी के मुताबिक आज सिंघु बार्डर, औचंदी बॉर्डर, पियाओ मनियारी बॉर्डर और मंगेश बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह बंद है. एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद रहेगा. जो लोग इन इलाकों से गुजरने वाले हैं इन्हें वैकल्पिक रास्तों से आने जाने की सलाह दी गई है.
Traffic Alert
Singhu, Auchandi, Piao Maniyari, Mangesh borders are closed. NH-44 is closed on both sides. Take alternate routes via Lampur, Safiabad, Saboli, NH8/Bhopra /Apsara borders /Peripheral expressway.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 9, 2020
इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना वायरस नियमों का पालन करने की भी अपील की है. पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने औऱ हाथों को सैनेटाइज करने को कहा है.
Traffic Alert
Singhu, Auchandi, Piao Maniyari, Mangesh borders are closed. NH-44 is closed on both sides. Take alternate routes via Lampur, Safiabad, Saboli, NH8/Bhopra /Apsara borders /Peripheral expressway.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 9, 2020
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की तरफ से मंगलवार को बुलाया गया भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और इसका देशव्यापी असर देखने को मिला. मंगलवार देर रात 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात बेनतीजा रही. अचानक हुई बैठक में किसी हल की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन किसान नेता अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है कि कानून वापस नहीं होंगे.