LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी जाने पुलिस की एडवाइजरी

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते बंद है, कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. आइए जानते हैं कि दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर वाहनों की आवाजाही कैसी है.

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है इस एडवाइजरी के मुताबिक आज सिंघु बार्डर, औचंदी बॉर्डर, पियाओ मनियारी बॉर्डर और मंगेश बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह बंद है. एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद रहेगा. जो लोग इन इलाकों से गुजरने वाले हैं इन्हें वैकल्पिक रास्तों से आने जाने की सलाह दी गई है.

इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना वायरस नियमों का पालन करने की भी अपील की है. पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने औऱ हाथों को सैनेटाइज करने को कहा है.

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की तरफ से मंगलवार को बुलाया गया भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और इसका देशव्यापी असर देखने को मिला. मंगलवार देर रात 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात बेनतीजा रही. अचानक हुई बैठक में किसी हल की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन किसान नेता अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है कि कानून वापस नहीं होंगे.

Related Articles

Back to top button