LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

UPSC IFS Main Exam 2020 का शेड्यूल जारी जाने कब हो रहे एग्जाम शुरू

संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC IFS Main Exam 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन आयोग की साईट पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल होने जा रहें हैं.

वे अपने अपने विषय के मुताबिक़ परीक्षा शेड्यूल देख सकते है. यह शेड्यूल एक PDF फाइल में दिया गया है. इसे कैंडिडेट्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी आईएफएस मेंस एग्जाम 2020 को 28 फरवरी 2021 से 7 मार्च 2021 तक आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगी.

परीक्षा की तिथि शिफ्ट 1 शिफ्ट 2
28 फरवरी 2021 सामान्य अंग्रेजी सामान्य ज्ञान
2 मार्च 2021 गणित पेपर- I/सांख्यिकी पेपर- I गणित पेपर- II / सांख्यिकी पेपर- II
3 मार्च 2021 फिजिक्स पेपर- I/जूलॉजी पेपर -I फिजिक्स पेपर- II / जूलॉजी पेपर- II
4 मार्च 2021 केमिस्ट्री पेपर- I/जियोलॉजी पेपर- I केमिस्ट्री पेपर- II जियोलॉजी पेपर -II
5 मार्च 2021 एग्रीकल्चर पेपर- I/पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर- I एग्रीकल्चर पेपर- II / पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर- II
6 मार्च 2021 वानिकी पेपर- I वानिकी पेपर -II
7 मार्च 2021 एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग पेपर-I / सिविल इंजीनियरिंग पेपर -I, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर -I/मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर- I/बॉटनी पेपर- I एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग पेपर- II / सिविल इंजीनियरिंग पेपर- II / केमिकल इंजीनियरिंग पेपर – II / मैकेनिकल इंजीनियरिंग-पेपर II बॉटनी पेपर- II

जो कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में पास हुए थे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में पाद होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button