मनीष सिसोदिया बोले सीएम अरविंद केजरीवाल से पुलिस ने मिलने से रोका
नए कृषि कानून को लेकर हो रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर जाकर आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात की थी. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देने का ऐलान किया था.
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर सीएम केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया दिया. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने नहीं दिया जा रहा है. अब नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
CM @ArvindKejriwal cannot step outside
AAP Leaders and MLAs cannot go inside
But BJP leaders can protest right in front of CM residence's gate. #BJPHouseArrestsKejriwal pic.twitter.com/SDCdJiMAio
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक फोटो के साथ किए ट्वीट में लिखा कि दिल्ली पुलिस ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने से रोक दिया है. मनीष सिसोदिया बैरिकेड्स पर इंतजार कर रहे हैं. उन्हें आगे जाने नहीं दिया जा रहा है.
Police stopped Dy CM @msisodia from entering CM @ArvindKejriwal's residence.
Dy CM Manish Sisodia is still waiting at the barricades. #BJPHouseArrestsKejriwal pic.twitter.com/yUvHqXdt1b
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
तो वहीं एक वीडियो ट्वीट कर आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर पुलिस पर आरोप लगा दिया है. पार्टी का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने घर से बाहर कदम नहीं रख सकते. AAP नेता और विधायक अंदर नहीं जा सकते, लेकिन सीएम निवास के गेट के ठीक सामने भाजपा नेता विरोध कर सकते हैं.
कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन पर सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच भी इस मसले पर ठनी हुई है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने केंद्र और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया था.