LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

कोरोना की वैक्सीनेशन को लेकर एक्शन में आई योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्य सचिव ने मंगलवार को बैठक की. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बैठक में कई निर्देश जारी किए. कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज को लेकर उन्होंने अधिकारियों से 2 दिन में प्लान मांगा है.

मुख्य सचिव ने इसके साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी डिटेल तलब की है. कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से जिलों और मंडल स्तर पर पहुंचाने का प्लान भी तलब किया गया है.

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिए बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए. साथ ही, कोरोना वैक्सीन के लिए स्थापित किए जा रहे स्टोरेज सेंटर्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

Related Articles

Back to top button