Main Slideदेशबड़ी खबर

झाड़ग्राम में दिनदहाड़े शूटआउट में एक की मौत, जमकर मचा हंगामा :-

झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम शहर में दिनदहाड़े शूटआउट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों में तनाव फैल गया और उन्होंने अभियुक्त के घर पर हमला कर आग लगा दी। इसके अलावा जगह-जगह पथ अवरोध कर लोगों ने घटना को लेकर विक्षोभ दिखाया। घटना झाड़ग्राम शहर के बाछुरडोबा इलाके की है। घटना के अनुसार मंगलवार के दिन झाड़ग्राम शहर के बाछुरडोबा इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था और सुरक्षा के लिये वहां पर पुलिस भी तैनात थी। उस टूर्नामेंट में काफी लोगों की भीड़ थी, जिसमें झाड़ग्राम के राधानगर इलाके के रहने वाला तदवीर अली भी शामिल था। खेल के समय अचानक झाड़ग्राम के बाछुरडोबा के एक एनवीएफ कर्मी विश्वजीत प्रधान व खेल देख रहे तदवीर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद विश्वजीत प्रधान पिस्तौल लेकर तदवीर को दौड़ाने लगा और उस पर गोली चला दी। आरोप है कि विश्वजीत प्रधान द्वारा चलायी गयी गोली तदवीर अली के सिर पर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोप है कि तदवीर के जमीन पर गिरने के बाद विश्वजीत ने भुजाली जैसे किसी धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। घटना के कारण खेल बंद हो गया और अफरा-तफरी मच गयी और लोग घायल तदवीर अली को लेकर झाड़ग्राम सुपर स्पेशिएलिटि अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी हालत को देखते हुये उसे मिदनापुर मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया, लेकिन वहां से उसे कोलकाता भेज दिया गया, लेकिन कोलकाता पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को केंद्र कर लोगों में तनाव फैल गया और उन्होंने अभियुक्त के घर पर हमला कर दिया और व्यापक तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। जानकारी मिलने पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और अभियुक्त के घर में लगी आग को बुझाया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अभियुक्त घर से फरार हो गया।

Shootout In Dumdum - दमदम पार्क में दिनदहाड़े प्रमोटर को मारी गोली |  Patrika News

जिसके बाद लोगों में क्षोभ और बढ़ गया और लोगों ने धेड़ुआ मिदनापुर रास्ते में पथ अवरोध करना शुरु कर दिया। लोगों द्वारा अविलंब अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। आखिरकार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। बाद में लोग शांत हुये व पथ अवरोध समाप्त किया। तदवीर के भाई साबिर अली का कहना है कि वह भी अपने बड़े भाई के साथ ही था, लेकिन उससे कुछ दूरी पर खड़ा होकर खेल देख रहा था कि अचानक विश्वजीत प्रधान जिसे नेड़ा कहकर बुलाया जाता है, ने हमला कर दिया। उसका कहना है कि अभियुक्त ने अपना चार पहिया वाहन रास्ते में ही खड़ा कर दिया और सीधे उसके भाई के पास आया और कहने लगा कि वह क्या कर लेगा, उसके बाद ही पिस्तौल निकालकर भाई पर तान दी और इससे पहले कि लोगों की समझ में कुछ आता उसने फायर कर दिया, जिससे गोली उसके बड़े भाई के सिर पर लगी। उसका कहना है कि उस समय वह भी डर कर वहां से भाग गया था। घटना को देखते हुए इलाके में पुलिस को तैनात कर दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर रही है व अभियुक्त की तलाश में जुट गयी है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवतः किसी तरह के पुराने विवाद के कारण ही घटना घटी है।

Related Articles

Back to top button