Main Slideदेशबड़ी खबर
दुआरे सरकार के कैंप में पहुंचीं ममता :-

राज्य की जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से लग रहे दुआरे सरकार के कैंप में मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं तथा स्थितियों का विस्तृत जायजा लिया।
सीएम ने कतार में खड़े लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं, कई को आश्वासन दिया तथा जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी लाभार्थी परिसेवा से वंचित न रह सके। सीएम ने बताया कि कैंप में ज्यादातर लोगों ने स्वास्थ्य साथी के लिए आवेदन किया है। बाकी योजनाओं के लाभ भी जिन्हें नहीं मिले हैं, उसके आवेदन लगातार आ रहे हैं। उन्होंने डीएम कार्यालय में लगे कैंप में अधिकारियों से भी बात की। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम ने क्षोभ भी प्रकट किया। साथ ही कुछ लोगों को उनका स्वास्थ्य साथी कार्ड भी प्रदान किया।