LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार

योगी सरकार ने लगभग 4 लाख लोगों को दिया रोजगार

यूपी की योगी सरकार ने नौकरी और रोजगार देने के मामले में एक और रिकॉर्ड बनाया है. यूपी सरकार ने चार साल में सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार दिया है. योगी सरकार ने चार साल में लगभग चार लाख लोगों को रोजगार दिया है.

इस तरह से यूपी सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार देने वाला राज्य बन गया है. सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 लाख प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

सीएम योगी ने खुद बुधवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. सीएम योगी ने इस दौरान नवनियुक्त नलकूप चालकों से संवाद भी किया.

योगी ने कहा कि नलकूप चालक प्रदेश के किसानों की आय की वृद्धि में सहायता करेंगे. योगी ने आगे कहा कि 34 हजार के करीब सरकारी नलकूपों पर हमारे पास नलकूप चालक नहीं थे. वहां, पर एक नलकूप चालक को कई नलकूपों पर अपनी सेवा देनी होती थी. हमारी सरकार ने सबसे पहले ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की. 2022 तक हमें किसानों की आय को दोगुना करना है.

बता दें कि इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 31,227 और 5 दिसंबर 2020 को 36,590 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए गये. इसके अलावा 23 अक्टूबर 2020 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

Related Articles

Back to top button