Main Slideखेलदेशबड़ी खबर

विराट ने देर से लिया डीआरएस, मैथ्यू वेड को अंपायर ने नहीं दिया आउट :-

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरे और अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया. इस टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी जिसमे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रनों की पारी शानदार पारी खेली थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाये जबकि भारतीय टीम 174 रन ही बना सकी. वही टीम इंडिया के डीआरएस लेने के बाद भी वेड के आउट होने के बावजूद उन्हें आउट नहीं दिया |

Virat Kohli DRS controversy। Furious Virat Kohli slams broadcasters on  Matthew Wade DRS LBW issue 'टीवी की गलती थी, महंगा पड़ सकता है': गुस्साए विराट  ने मैच के बाद प्रसारणकर्ताओं पर ...

 

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में हुई. टी नटराजन के इस ओवर से सिर्फ पांच रन आये लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, भारत ने डीआरएस रिव्यू लिया. हालांकि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद रिव्यू लेने के फैसले की वजह से भारत को बड़ा नुकसान हुआ. इस रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि वेड एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. लेकिन अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट नहीं दिया. इसके बाद वेड ने तेज पारी खेली थी |

वही अंपायर के इस फैसले के बाद कई पूर्व प्लेयर्स ने अपनी राय दी. इसमें आकाश चोपड़ा बोले कि अंपायरों का फैसला सही था. बड़ी डिस्पले पर देखने के बाद आप रिव्यू नहीं ले सकते हैं. इसलिए आपको पहले डीआरएस लेना चाहिए था | वही पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बताया कि, डीआरएस का इस्तेमाल गलतियों को कम करने के लिये होता था. वेड को खुद पवेलियन वापस जाना चाहिए था. अंपायरों के इस फैसले से विराट कोहली को दिक्कत होगी |

Related Articles

Back to top button