मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा मैं सेंट्रल विस्टा के भव्य प्रोजेक्ट के लिए आधारशिला रखने के अवसर पर गर्व के साथ आपसे जुड़ता हूं
यह कहते हुए कि सेंट्रल विस्टा लंबे समय से विलंबित है, सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा संसद अपर्याप्त है और हमारे औपनिवेशिक अतीत से भी जुड़ा हुआ है राव का मानना है कि नई सेंट्रल विस्टा परियोजना पुनरुत्थान, आत्मविश्वास और मजबूत भारत के आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगी. उन्होंने प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की कामना की.
इस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसमें 876 सीट वाली लोकसभा, 400 सीट वाली राज्य सभा और 1224 सीट वाले सेंट्रल हॉल का निर्माण होगा. इससे संसद की संयुक्त बैठक के दौरान सदस्यों को अलग से कुर्सी लगा कर बैठाने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी. सेंट्रल विस्टा में एक दूसरे से जुड़ी 10 इमारतों में 51 मंत्रालय बनाए जाएंगे. अभी यह मंत्रालय एक-दूसरे से दूर 47 इमारतों से चल रहे हैं.