Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

इंदौर आरक्षण से मुक्त कोई भी चुनाव लड़ सकेगा, तो भोपाल में OBC महिला महापौर :-

भोपाल में आज हुई महापौर के आरक्षण की प्रक्रिया में इंदौर के साथ ही जबलपुर, रीवा और सिंगरौली को आरक्षण से मुक्त कर दिया गया है यानी इंदौर में जहां महापौर का पद अब सामान्य ही रहेगा जिस पर कोई भी जाति के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जा सकेगा। उसी तरह जबलपुर रीवा और सिंगरौली में भी कोई भी चुनाव लड़ सकेगा हालांकि भोपाल के महापौर पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है जिस पर पिछड़ावर्ग के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेगे।

People made such excuses to avoid election duty will remember school days |  चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लोगों ने बनाए ऐसे बहाने, आ जाएगी स्कूल के दिनों  की याद |

 

वहीं मुरैना का अनुसूचित जाति महिला, उज्जैन अनुसूचित जाति, सागर, बुरहानपुर, कटनी, देवास सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा खंडवा का महापौर पद भी पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए और छिंदवाड़ा का महापौर पद अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए आरक्षित रखा गया है। सतना और रतलाम का महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है तो मुरैना का अनुसूचित जाति महिला के लिए रखा गया है।

Related Articles

Back to top button