उत्तर पदेश की राजधानी लखनऊ में छाया जबरदस्त कोहरा
यूं तो सर्दी का सितम अभी कम है लेकिन बुधवार की रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंधेरा होते ही ऐसा हुआ मानो कड़ाके की ठंड पड़ रही हो. शहर के चारों ओर छाया घना कोहरा मुसीबत बन गया और विजिबिलिटी शून्य हो गई.
हाईवे पर वाहन रेंगने लगे. आम तौर पर मैदानी इलाक़े में घना कोहरा दिसम्बर के अंत में अपना कहर बरपाता है, लेेकिन 9 दिसम्बर की शाम ढलने के बाद नवाबी नगरी लखनऊ के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छा गया. रात के 10 बजे तो विजिबिलिटी ऐसी हो गई कि कुछ नज़र आना ही बंद हो गया.
लखनऊ से कानपुर आने-जाने वाले वाहन हों या फिर आईआईएम रोड से सीतापुरकी ओर जाने वाले ट्रक चालक. हर गाड़ी के इंडिकेटर टिमटिमा रहे थे. हादसे की आशंका के चलते पुलिस भी अलर्ट रही.
चार पहिया वाहन चालक, ट्रक वाले ही नहीं बाइक वाले तो समझ ही नहीं पा रहे थे कि इतना कोहरा कहां से आ गया. लखनऊ-कानपुर बाईपास पर मिठाई की शॉप चलाने वाले सन्तराम यादव अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि दिन में तो चटख धूप खिली थी लेकिन रात में इतना कोहरा आ जायेगा सोचा भी नहीं था.
लखनऊ के आसपास एक दिन पहले भी वातावरण में धुंध का प्रकोप दिखाई दिया था लेकिन विजिबिलिटी पर इतना भयानक असर नहीं था. बुधवार रात कोहरे की चादर ने कई इलाकों को अपनी आग़ोश में ले लिया. इस घने कोहरे को देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब फॉग चल रहा है.