LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

क्या जनवरी से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी ?

नए साल से मारुति सुजुकी की कारें महंगी हो जाएंगी. कंपनी का कहना है कि कई तरह के कच्चे माल की कीमत बढ़ जाने की वजह से उसकी लागत पर दबाव पड़ा है, इसलिए रेट बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी एंट्री लेवल के Alto से लेकर XL6 जैसी मल्टी परपरज व्हीकल तक बेचती है जिनकी कीमत का दायरा 2.95 लाख रुपये से लेकर 11.52 लाख रुपये के बीच है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक नियामक जानकारी में बताया कि वह जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी, क्योंकि कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से उसकी लागत पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है.

कंपनी ने कहा है इसकी वजह से कंपनी के लिए यह मजबूरी हो गयी है कि अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाला जाए और इसके लिए जनवरी 2021 से कीमतें बढ़ायी जाएंगी. यह बढ़ोतरी अलग-अलग माॅडल पर अलग-अलग होगी.

गौरतलब है कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियों की हालत इस साल काफी खराब रही है और बिक्री काफी घट गयी. हालांकि त्योहारी सीजन में बिक्री ने कुछ रफ्तार पकड़ी थी. लेकिन अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में मारुति की घरेलू यात्री कार बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट आयी है.

कंपनी ने नवंबर के दौरान 1,35,775 कारें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,39,133 कारें बेची थीं. हालांकि मारुति की निर्यात सहित कुल बिक्री की बात करें तो इसमें 1.7 फीसदी की बढ़त हुई है. कंपनी ने नवंबर 2020 में कुल 1,53,223 कारें बेचीं, जबकि नवंबर 2019 में उसने 1,50,630 कारें बेची थीं.

Related Articles

Back to top button