Main Slideदेशबड़ी खबर

इंदौर में मिले 456 पॉजिटिव, मरीज 3 की मौत :-

इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में यहां प्रशासन द्वारा 5166 टेस्ट किये गये, जिसमें से 456 लोगों की कोरोना (Covid 19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दूसरी ओर कोविड से पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 47427 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या का आंकड़ा 799 पहुंच गया है. बुधवार को अलग-अलग अस्पतालों से 446 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह अब तक 41453 संक्रमित मरीज घर वापस आ चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में 5175 मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

Indore Coronavirus Update 39 more positive in Indore 117 dead so far

प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार का आंकड़े जारी नहीं किये गये. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 1345 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए थे. 1497 लोग ठीक हुए और 11 की मौत हो गई थी. प्रदेश में अभी तक 2 लाख 17 हजार 302 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13280 मरीजों का इलाज चल रहा है. 2 लाख 664 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3358 हो गई है.देश में घट गई मरीजों के पॉजिटिव होने की दर

देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के ऊपर निकल गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मरीजों के पॉजिटिव होने की दर घटकर 6.47 फीसदी हो गई है. राहत की बात यह है कि इसमें रोज गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 31026 नए केस मिले. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 37150 है, जबकि मरने वालों की संख्या 396 है. वर्तमान में 3.70 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में अभी कुल 97.67 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 92.52 लाख मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं

Related Articles

Back to top button