Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर
दिल्ली में ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ हुआ तेज :-
दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है। ऐसे में राज्य से लेकर केंद्र सरकार विभिन्न पैतरों द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की पुरजोर कोशिशों में जुटी है। इसी संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग तेज करने का ऐलान कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का मुकाबला सभी एजेंसियों को मिलकर करना होगा तभी दिल्ली के लोगों को इससे राहत मिलेगी।
बता दें कि जावड़ेकर का इशारा सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) द्वारा दिल्ली एनसीआर में निर्माण और अन्य गतिविधियों से बढ़ने वाली धूल के शमन पर नियमों के कड़ाई से अनुपालन के लिए दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली राज्य पीडब्ल्यूडी, डीडीए, सीपीडब्ल्यूडी, डीएमआरसी, एनएचएआई को निर्देश जारी करने से है।