उत्तर प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर अमेरिक से भी कम जल्द मिलेगी इससे जीत : योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार “पूर्वांचल के सतत विकास” के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले लोगों के मन में ये धारणा थी कि भारत एक पिछलग्गू देश है, नकलची है-वो यूरोप, अमेरिका और विकसित देशों की नकल करना चाहता है. खुद अपनी ओर से कुछ करना नहीं चाहता. लेकिन आज 6 वर्षों में भारत ने परसेप्शन बदली है. आज भारत दुनिया को अनुसरण करने के लिए मज़बूर करता है.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सोच ने उत्तर प्रदेश को पिछड़ा बनाया है. जबकि प्रकृति और परमात्मा ने इसे सबसे समृद्ध क्षेत्र बनाया है. मेरा ये मानना है कि ये धरती का सबसे समृद्ध क्षेत्र है क्योंकि कौन सी ऐसी फील्ड है जिसमें यूपी में संभावनाएं न हों और न रही हों.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हम कोरोना पर अंतिम विजय की ओर अग्रसर हो रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले एक महीने के अंदर हमारे पास वैक्सीन आ गई होगी. अब मैं आपसे कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश ने सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद कोरोना पर सबसे बेहतरीन नियंत्रण स्थापित किया है.
यूपी में मृत्यु दर अमेरिका की तुलना में कम है जबकि अमेरिका का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में सबसे अच्छा है। देश के अंदर वे राज्य जहां माना जाता है कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है उनका मृत्यु दर भी 3-5% के बीच है और यूपी के अंदर ये 1.4% है: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/6s2WhoGOMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में मृत्यु दर अमेरिका की तुलना में कम है जबकि अमेरिका का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में सबसे अच्छा है. देश के अंदर वे राज्य जहां माना जाता है कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है. उनका मृत्यु दर भी 3-5% के बीच है और यूपी के अंदर ये 1.4% है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक
कोरोना टीकाकरण को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाएगा. पहले कोरोना वारियर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाया जाएगा. उसके बाद अन्य वर्गों के लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. सूत्रों की मानें तो हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी. पहले डोज के 25 से 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. जिस व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा उसकी निगरानी भी की जाएगी.