जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की योगी आदित्यनाथ ने की निंदा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. साथ ही दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इसे तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक बताया.
सीएम योगी ने गुरुवार देर शाम ट्वीट करके सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है. यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है. यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.
I strongly condemn the attack on the convoy of BJP President J P Nadda in West Bengal today. It's clear that the state is not safe for the common man. Incident reflects poor condition of law & order situation. We won't accept such cowardly acts by TMC goons: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/RImUeB3B3i
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं. इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है. इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए.
प. बंगाल में @BJP4India के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।
यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है।
यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2020
उधर, नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी नेता बंगाल में कानून व्यवस्था और राज्य की ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी में नड्डा से पहले पार्टी अध्यक्ष रहे गृह मंत्री अमित शाह ने जेड प्लस श्रेणी के नेता की सुरक्षा चूक की जांच के आदेश दिए हैं.