LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की योगी आदित्यनाथ ने की निंदा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. साथ ही दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इसे तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक बताया.

सीएम योगी ने गुरुवार देर शाम ट्वीट करके सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है. यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है. यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं. इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है. इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए.

उधर, नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी नेता बंगाल में कानून व्यवस्था और राज्य की ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी में नड्डा से पहले पार्टी अध्यक्ष रहे गृह मंत्री अमित शाह ने जेड प्लस श्रेणी के नेता की सुरक्षा चूक की जांच के आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button