क्या बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे जाने की तैयारी ?
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दंगल शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है और इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल का दौरा करेंगे. अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर रहेंगे. ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है और लगातार माहौल गर्मा रहा है.
अमित शाह अपने बंगाल दौरे के वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और बैठक करेंगे. पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा होगा, हाल ही में उन्होंने दो दिन बंगाल में वक्त बिताया था. इस दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी और कार्यकर्ताओं के साथ खाना भी खाया था.
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस वक्त बंगाल के दौरे पर हैं, जो विवादों में बना हुआ है. बीते दिन जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया और गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए. जिसके बाद काफी विवाद गहरा गया. बीजेपी की ओर से ममता सरकार पर हमला बोला गया और कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा गया. हमला होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि अगर उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ ना होती, तो नतीजा कुछ और हो जाता.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है, उनके अलावा सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने इसपर चिंता जताई. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल के राज्यपाल से रिपोर्ट तलब की है.