LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सबसे खराब

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाणु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. एक तरफ जहां गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई वहीं अगले दिन शुक्रवार को भी प्रदूषण में कोई कमी नहीं देखी गयी.

प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, गुरुवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 341, बुलंदशहर में 384, दिल्ली में 299, नोएडा में 332, बागपत में 266, ग्रेटर नोएडा में 398, हापुड़ में 130, फरीदाबाद में 341, गुरुग्राम में 248, आगरा में 368, बल्लभगढ़ में 319, भिवानी में 143 और मेरठ में 266 दर्ज किया गया.

सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है.उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके उनसे बुधवार को एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.

Related Articles

Back to top button