भारत में कोविड के 29 हजार नए मामले, कुल संख्या 97.96 लाख :-
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 29,398 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 97,96,770 हो गई। इसी दौरान देश में 414 लोगों की मौत हो गई, दिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,42,186 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
देश में अब तक 92,90,834 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 37,528 मरीज शामिल हैं। फिलहाल 3,63,749 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 94.84 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। गुरुवार को देश में 9,22,959 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 15,07,59,726 हो गई।
महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 18,64,348 मामले सामने आ चुके हैं। देश में 72 फीसदी मामले दस राज्यों से सामने आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक शामिल है।
आठ कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार क्लिनिकल परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं, जो निकट भविष्य में उपयोग के लिए तैयार हो सकते हैं, जिसमें तीन स्वदेशी टीके शामिल हैं।