अब जल्द मिलने वाली है सैफ अली खानको अच्छी खबर प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर खान को अस्पताल लेकर पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को हाल ही में पति सैफ अली खान के साथ मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया.बेबो प्रेग्नेंट हैं ये तो सभी जानते हैं. ऐसे में क्लिनिक के बाहर स्पॉट होने पर करीना कपूर की डिलिवरी की चर्चा काफी जोरों पर हो रही है.
हालांकि आपको बता दें कि करीना की डिलिवरी डेट फिलहाल नहीं है बल्कि वो रूटीन चेकअप के लिए यहां गई थी.करीना कपूर खान इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
ऐसे में तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बेबो ने काफी वेट गेन कर लिया है. वहीं इस दौरान सैफ अली खान सड़क पर करीना का हाथ थामे उन्हें संभालते दिखाई दिए. सैफ इन दिनों करीना का खूब ख्याल रख रहे हैं. यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ करीना को साथ ही लेकर गए थे.
फैंस को करीना कपूर के दूसरे बच्चे काफी बेसब्री से इंतजार है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सैफ और करीना दोनों ने ही नास्क लगाया हुआ था.
प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को सैफ और करीना एक दूसरे के साथ ही बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर करीना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. महिलाओं का मानना है कि प्रेग्नेंसी के लिए करीना कपूर की ये ड्रेस काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल है.
बता दें कि सैफ करीना और तैमूर हाल ही में हिमाचल से लौटे हैं.आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और खूसूरत तस्वीरें.तैमूर के बाद अक्सर ही करीना से दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया जाता था.
हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये बच्चा प्लान्ड नहीं है. हालांकि फिटनेस फ्रीक करीना कपूर खान डिलीवरी के बाद अपनी फीगर में वापस आने में ज्यादा वक्त नहीं लेती.