LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना मना रहे 70वां जन्मदिन प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

बॉलीवुड और टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत के करोड़ों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म बेंगलुरू के मराठी परिवार में हुआ था. गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत टॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया.

साउथ में तो रजनीकांत को थलाइवा और भगवान कहा जाता है. दरअसल फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने वाले रजनीकांत असल जिंदगी में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मंदद भी करते हैं. वह रियल लाइफ इंस्पिरेशन भी हैं.

आज रजनीकांत के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उनको जन्मदिन की बधाई दी है और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है.रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.

उनके पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड़ था और वह हवलदार थे. चार भाई-बहनों में रजनीकांत सबसे छोटे थे. जब वह सिर्फ चार साल के थे तभी उनकी माता का निधन हो गया था जिसके बाद उनका पूरा परिवार टूट गया.

रजनीकांत को घर की खस्ता हालत का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कुली का काम करना शुरू किया. उन्होंने बढ़ई का काम भी किया. कुछ समय बाद उन्हें बेंगलुरू परिवहन सेवा में बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई.

रजनीकात काम तो कर रहे थे लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया काफी लुभाती थी. वह पर्दे पर आकर एक्टिंग करना चाहते थे. कंडक्टर की नौकरी करते हुए ही उन्होंने कन्नड़ रंगमंच में काम करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद फिल्मों में काम करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए रजनीकांत ने अपने एक दोस्त की मदद से 1973 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया और एक्टिंग में डिप्लोमा हासिल किया.

रजनीकांत ने 25 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. उनकी पहली तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ थी. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं. 1975 से 1977 के बीच उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कमल हासन के साथ विलेन की भूमिका ही की. लीड रोल में उनकी पहली तमिल फिल्म 1978 में ‘भैरवी’ आई. ये फिल्म काफी हिट रही और रजनीकांत स्टार बन गए.

बॉलीवुड में रजनीकांत ने 2.0, इंसाफ कौन करेगा, खून का कर्ज, क्रांतिकारी, मेरी अदालत, जॉन जॉनी जनार्दन, भगवान दादा, अंधा कानून, चालबाज और इंसानियत का देवता जैसी फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत को एशिया का सबसे महंगा स्टार भी कहा जाता है. वह एक फिल्म का 80 करोड़ के आसपास फीस लेते हैं.

31 साल की उम्र में रजनीकांत ने लाथा से 26 फरवरी 1981 में शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्टर हैं और उन्होंने एक्टर धनुष से शादी की है. वहीं उनकी छोटी बेटी सौन्दर्या रजनीकांत डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक डिजाइनर हैं.

Related Articles

Back to top button