Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

रॉकेट हमला हुआ यहां: भयानक धमाकों से गूंजा देश, अब तक कई लोगों की मौत :-

काबुल- अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल से बड़ी खबर आ रही है। यहां कुछ इलाकों में शनिवार की सुबह भयानक हमले ( kabul rocket attack) हुए हैं। बताया जा रहा है कि काबुल के कई हिस्सों में रॉकेट दागे गए हैं। इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि राजधानी काबुल के खिरखाना क्षेत्र में राकेट से हमला हुआ। अब तक इन रॉकेट हमलों में कई लोगों की जान जाने की खबर है, हालंकि किसी भी संगठन ने अभी तक उन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Third rocket attack after declaring Jerusalem as Israel's capital | यरूशलम  में रॉकेट हमला, इजराइल सेना ने कहा- गाजा पट्टी क्षेत्र से हुआ हमला | Hindi  News, दुनिया

 

काबुल पर दागे गए कई रॉकेट
दरअसल, पाकिस्तान के निकट बसे काबुल पर आतंकियों का कब्जा है। यहां आये दिन आतंकी हमले होते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुबह सुबह भयानक हमले हुए। काबुल के कई इलाकों में रॉकेट दागे गए हैं। इन इलाकों में खिरखाना क्षेत्र का नाम भी शामिल हैं। इन रॉकेट हमलों में अबतक कई लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं इस हमले को लेकर अबतक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 21 नवंबर को काबुल में बम धमाकें
बता दें कि इसके पहले पिछले महीने भी काबुल में कई हमले हुए थे। 21 नवंबर को काबुल में बम धमाकों के साथ ही राकेट से हमला किया गया था। इस हमले में कई अफगानिस्तानियों की मौत हो गयी थी। अफगानिस्तान में हुई रॉकेट हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के कई अलग अलग हिस्सों में रॉकेट दागे गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में 14 रॉकेट दागे गए थे। लगातार हो रहे हमलों से अफगानिस्तान में दहशत बनी हुई है। सुरक्षाबल भी हमलावरों से टक्कर नहीं ले पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button