Main Slideदेश
केरल के राहत शिविरों में महामारी का खतरा
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/08/karela_rahat_shivir_19_08_2018.jpg)
सदी की सबसे भीषण बाढ़ और मूसलाधार बारिश से बेहाल केरल में तकरीबन 6.33 लाख लोगों को राज्य के तीन हजार राहत शिविरों में रखा गया है। लेकिन अब इन शिविरों में महामारी फैलने के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां 3,757 चिकित्सा शिविर भी स्थापित किए हैं। अगले पांच दिनों में केरल में तेज बारिश नहीं होगी। इससे बाढ़ के हालात कुछ सुधरने की उम्मीद है। लेकिन इससे महामारी फैलने की शुरुआत हो सकती है।
ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक किसी महामारी के फैलने की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दावा किया है कि एक बार नदियों का जलस्तर घटना शुरू होगा तो महामारियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वातावरण ऐसी बीमारियों के लिए तब अनुकूल होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन ऐसी महामारी होने की शुरुआती जांच करने को कहा गया है। केंद्र ने 90 प्रकार की दवाइयों की पहली खेप भी केरल भेज दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा से भी बात की है और वह लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।