LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली : 24 घंटों में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले साथ ही रिकवरी रेट 95 फीसदी के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट अब तक के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस में भी भारी कमी आई है, साथ ही मौतों का आंकड़ा भी घटा है. राजधानी में दिल्ली में अब 3% से भी कम कोरोना के एक्टिव मरीज़ बचे हैं. बता दें कि ये अब तक का सबसे कम आंकड़ा है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1935 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में संक्रमण के चलते 47 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि 30 अक्टूबर के बाद आज को इतनी मौत रिपोर्ट हुई है. अब तक कुल 9981 मौतें हुई हैं.

बात अगर रिकवरी रेट की करें तो दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 95.48 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव मरीज़ अब 2.86 प्रतिशत बचे हैं और डेथ रेट 1.65 है. साथ ही साथ यहां पॉजिटिविटी रेट 2.64 प्रतिशत है.

दिल्ली में कोरोना के नए 1935 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6,05,470 पहुंच गई है. हालांकि, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3191 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में अब तक कुल 5,78,116 मरीज ठीक हो चुके हैं यही नहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 73,413 कोरोना टेस्ट हुए. इसके साथ ही अब तक कुल 71,50,568 टेस्ट हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button