LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पेड़ पर मिला लटका हुआ शव
यूपी के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां जंगल में एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान कमल पाल के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया मरका गांव में शुक्रवार की रात कमल पाल (35) नाम का युवक लापता हो गया था. शनिवार को उसकी लाश उसके घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
उन्होंने कहा यह प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मृतक के बड़े भाई रमेश ने हत्या की आशंका व्यक्त की है पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.