RTGS : आज से 24×7 मिलेगी बैंक की ये सभी सर्विस भेज सकेंगे बड़ी रकम
आज से देशभर में RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सुविधा के जरिए फंड ट्रांसफर का लाभ 24 घंटे उठाया जा सकता है. आरबीआई ने इस सुविधा को आज से 24×7 के लिए लागू कर दिया है. इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा
यहां सुविधा दिन-रात काम करती है. 2004 में तीन बैंकों के साथ RTGS सुविधा शुरू हुई थी. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है. कोरोना वायरस महामारी के इस दौरान में संंक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा ले रहे हैं.
RBI के इस ऐलान के बाद भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं. 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं. RTGS के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर में RTGS सिस्टम को 24 घंटे काम करने वाली सिस्टम बनाने की घोषणा की थी. एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर RTGS, NEFT और IMPS है.
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में ही NEFT को भी 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था. RTGS बड़ी राशि के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन में काम आने वाली सिस्टम है, जबकि NEFT से 2 लाख रुपए तक का ही ऑनलाइन लेन-देन किया जा सकता है. RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी.
उस दौरान सिर्फ 4 बैंक ही इससे पेमेंट की सुविधा देते थे. वर्तमान में RTGS से रोजाना 6.35 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन होते हैं. देश के करीब 237 बैंक इस सिस्टम के माध्यम से 4.17 लाख करोड़ रुपए के लेन-देन को प्रतिदिन पूरा करते हैं. नवंबर में RTGS से औसत 57.96 लाख रुपये का लेन-देन किया गया