LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 24 घंटे में आये 27 हजार से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस के अब तक 98 लाख 81 हजार 380 मामले आ चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 71 नए मरीज मिले. रविवार को कुल 336 लोगों की मौत हुई और 30 हजार 695 लोग रिकवर हुए.

भारत में कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 43 हजार 352 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 93 लाख 83 हजार 879 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में 3 हजार 138 एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में अब कुल 3 लाख 54 हजार 904 एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है.

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया. अब तक संक्रमण से यहां 10 हजार 14 लोगों की जान जा चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 2 हजार 698 यानी 27% मौतें केवल नवंबर महीने में हुई हैं. इसके पहले अक्टूबर में 1 हजार 161 और सितंबर में 929 लोगों ने जान गंवाई थी। दिसंबर के 13 दिनों में 754 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजधानी दिल्ली में रविवार को 1984 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 2539 लोग ठीक हुए और 33 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 7 हजार 454 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 16 हजार 785 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 80 हजार 655 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10014 हो गई है.

138 करोड़ की आबादी में अब तक केवल 11.74% यानी 15 करोड़ 26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो पाया है. इसमें 6.45% यानी 98.57 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। टेस्टिंग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो देश में हर 10 लाख की आबादी में 1.10 लाख लोगों की जांच हो रही है. अमेरिका में इतनी ही आबादी में 6.55 लाख और ब्राजील में 1.20 लाख लोगों की जांच हो रही है.

Related Articles

Back to top button