LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

चॉकलेट एलिफैंट सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल देखे। ….

एक चॉकलेट टेलिस्कोप बनाने के बाद, पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन ने अपने लेटेस्ट चॉकलेट स्कल्पचर से एक बार फिर नेटिज़ेंस को इंप्रेस किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या बना दिया. तो बता दें कि इस बार उन्होंने एक चॉकलेट एलिफैंट बनाया है जो 90 किलोग्राम का है.

अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में, गुइचोन दिखाते हैं कि इस स्कल्पचर को कैसे बनाया गया है. ये वीडियो पेस्ट्री शेफ के साथ लास वेगास से शुरू होता है. इसमें चॉकलेट बेस से लेकर स्कल्पचर को तैयार करने में किए गए कामों को दिखाया गया है.

कई मॉड्यूल्स और टूल्स की मदद से इस चॉकलेट एलिफैंट स्कल्पचर को बनाया गया है. शेयर करने के बाद अबतक इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वीडियो में एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है एनदर ग्रेट वीक टीचिंग एट पेस्ट्री एकेडमी टू क्रिएट दिस गीगैन्टिक एलबी चॉकलेट एलिफैंट.

Related Articles

Back to top button