LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

नए कृषि आंदोलन : कृषि मामलों पर GOM की होने वाली बैठक

थोड़ी देर में कृषि मामलों की GOM बैठक होने वाली है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. आज किसान आंदोलन का 19वां दिन भी है. ऐसे में ये बैठक काफी अहम हो जाती है.

भारतीय किसान यूनियन एकता के महासचिव सुखदेव सिंह ने पंजाब के 32 किसान यूनियन के एक दिन के अनशन के फैसले से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह भूख हड़ताल नहीं करेंगे.

Farmers Protest LIVE Updates: अभी थोड़ी देर में कृषि मामलों पर GOM बैठक, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, अमित शाह भी होंगे शामिल

सुखदेव ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम आयोजित कर गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी. सुखदेव ने कहा हम एक दिन का अनशन नहीं करेंगे. किसान आंदोलन के समर्थन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं.

किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है. इस बीच, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन से और लोगों के जुड़ने की संभावना है. किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है

कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा हम दिल्ली जा रहे थे हमें हरियाणा पुलिस ने रोका, किसान संगठन जब बुलाएंगे तो हम नाकों को तोड़ कर दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे. 500 ट्रैक्टर-ट्राली आ रहे हैं

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष मनजीत ने कहा हम सरकार को ये संदेश देना चाहते हैं कि जो अन्नदाता देश का पेट भरता है उसको आज आपकी गलत नीतियों की वजह से भूखा बैठना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button