बिहार में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना किया शुरू दो तस्कर गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सख्त निर्देश मिलने के बाद आरा पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को आरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. साथ ही महिला समेत दो हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी अनुसार एसपी हर किशोर के निर्देश पर एसडीपीओ पीरो अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में टीम ने जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिलेखीर के कमरिया गांव के समीप तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके साथ ही एक रिसिवर महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने हथियार तस्कर के पास से 7.65 एमएम के 14 देशी पिस्टल, 9 एमएम के 3 पिस्टल, 34 मैगजीन, एक कार और मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी हार्य किशोर राय ने पीसी कर दी है.