LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

आश्रम वेब सीरीज के निर्माता और बॉबी देओल को नोटिस जारी

इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर जोधपुर से आ रही है. चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर बॉलीवुड एक्‍टर बॉबी देओल और इसके निर्माता प्रकाश झा को कोर्ट ने नोटिस दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई अब 11 जनवरी को होगी. इस तरह दोनों को 11 जनवरी तक कोर्ट की नोटिस का जवाब देना होगा.

बता दें कि वेब सीरीज ‘आश्रम’ को MX प्‍लेयर पर रिलीज किया गया था. इसमें आश्रम के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले उत्‍पीड़न को दिखाया गया है.

‘आश्रम’ वेब सीरीज के पहले संस्करण के रिलीज होते ही इसके निर्माताओं और कलाकारों के ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. वेब सीरीज का दूसरा संस्करण आने के बाद भी इसके निर्माताओं के ऊपर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. हालांकि वेब सीरीज के मुख्य कलाकार बॉबी देओल और निर्माता प्रकाश झा ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

वेब सीरीज में धर्म के नाम पर फ्रॉड करने वाले बाबाओं के खिलाफ बातें की गई हैं. वहीं, निर्माता प्रकाश झा ने कहा था कि 400 मिलियन से ज्यादा लोगों ने यह वेब सीरीज देखी थी.प्रकाश झा ने कहा कि हमारा धर्म महान है,

हमारे धर्म ग्रंथ महान हैं, लेकिन जो इसकी आड़ में प्रपंच रचते हैं, उन्हें बेनकाब करना और समाज के सामने सच्चाई पेश करने की यह एक कोशिश थी, जिसे लोगों ने सराहा. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जो कुछ भी कहा गया, वह पब्लिक डोमेन में है. इसलिए किसी सच्चे धर्म गुरु ने इस वेब सीरीज को लेकर आपत्ति नहीं उठाई.

Related Articles

Back to top button