LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

साफ-सफाई की व्यवस्था को देखने के लिए सीएम योगी कार से करेंगे किसी भी शहर का दौरा

आईपैड से न केवल सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेने और फाइलों के मूवमेंट की जांच करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब नए तेवर में नजर आएंगे. सीएम योगी अब जनता का मिजाज और शहर की साफ सफाई

तथा अन्य सरकारी व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए अचानक ही किसी भी शहर में कार से पहुंच सकते हैं. दरअसल बीते शनिवार को सीएम योगी ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना मुरादाबाद से गाजियाबाद तक कार से जाकर यह संकेत भी दे दिया है.

मुरादाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जब मुख्यमंत्री गाजियाबाद के लिए चले तो हेलीकॉप्टर के पायलट ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता. इस पर जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में रहने वाले मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाधिकारियों ने कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित करने की सलाह दी.

इस सुझाव को मुख्यमंत्री ने ठुकरा दिया और कहा कि मैं गाजियाबाद जाऊंगा व लोकार्पण करुंगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वे गाजियाबाद पहुंचे.

कार से गाजियाबाद जाते हुए मुख्यमंत्री को मेरठ शहर की सड़क किनारे साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं दिखी. कई जगहों पर उन्हें सड़क किनारे कूड़े के ढेर दिखाई दिए. दूसरी तरफ मुरादाबाद से गाजियाबाद जाते हुए

सड़क के किनारे खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर हाथ हिलाकर उनका स्वागत भी किया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता के उत्साही मिजाज को देखकर अन्य शहरों में भी मुख्यमंत्री कार से जाएंगे, ऐसी चर्चा होने लगी है.

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ऐसे दौरों से अधिकारी लापरवाही बरतने की हिम्मत नहीं होगी. और शहरों की साफ-सफाई से लेकर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा. लॉकडाउन के दौरान जब बड़े-बड़े नेता घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे

उस दौरान मुख्यमंत्री ने नोएडा और गाजियाबाद गए थे. तब उन्होंने अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकों को लेकर लापरवाही बरतने के प्रकरण में नोएडा के जिलाधिकारी को हटाने का आदेश दिया था. पूर्वांचल में दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कार से बस्ती गए थे.

Related Articles

Back to top button