इंदिरा ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना : उत्तराखंड
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस भी केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. उत्तराखंड में विपक्षी दल कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने सोमवार को कहा कि देश मे इस समय सबसे बड़ा किसान आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार किसानों का हित नही देख रही है. सरकार को किसानों का हित समझना चाहिए, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही.
इंदिरा ने आगे कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन को अपना मुद्दा बनाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस इसके अलावा एमएसपी, प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के मु्द्दों पर भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में किसानों का धान एमएसपी पर नहीं खरीदा गया.
ना ही धान खरीद का पैसा किसानों तक पहुंच पाया है, जिसको लेकर भी सदन में सरकार के सामने यह सवाल उठाया जाएगा. इंदिरा ने ये भी कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस 21 दिसंबर को विधानसभा का घेराव भी करेगी.
इसके अलावा इंदिरा ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर भी त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार को काम करना चाहिए थे वह काम कहीं नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने कुंभ को लेकर बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन आज कहीं भी ऐसा काम नजर नहीं आ रहा है.