कंगना रणौत के दादा ब्रम्हाचंद रनौत का हुआ निधन
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के दादा ब्रम्हाचंद रनौत (89) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मंडी जिले में उनके पैतृक गांव भाँबला में निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि देर शाम जबोठी सीर खड्ड में की गई.
ब्रह्मचंद डायरेक्टर इंडस्ट्री के पद से रिटायर हुए थे, और पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को उनका ऊना ज़िला के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी चिता को बड़े बेटे और कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने मुखाग्नि दी. अंत्येष्टि में सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर,एमपीसी के चेयरमैन दलीप ठाकुर,राजेन्द्र भुट्टो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
ब्रह्मचंद रनौत के निधन पर पूर्व मंत्री रंगीला राम राव किक बॉक्सिंग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा कृषि उपज एवं विपनण समिति के उपाध्यक्ष दलीप ठाकुर सरकाघाट कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वर्मा हमारी आवाज संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा ने शोक जताया है.