LIVE TVMain Slideखबर 50देश

सरदार पटेल की पुण्‍यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

देश के पहले गृह मंत्री, उप प्रधानमंत्री और ‘लौ‍ह पुरुष’ के नाम से विख्‍यात सरदार वल्‍लभभाई पटेल की आज यानी 15 दिसंबर को पुण्‍यतिथि है. उनका जन्‍म 31अक्‍टूबर, 1875 में गुजरात में हुआ था और 15 दिसंबर, 1950 उनका निधन हुआ था. उनकी पुण्‍यतिथि के दिन मंगलवार को पूरा देश उन्‍हें याद कर रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर सरदार पटेल को नमन करते हुए लिखा सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.

उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे उन्‍होंने लिखा सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा

बता दें कि 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन हो गया था. इससे पहले वह करीब महीने भर से गंभीर रूप से बीमार थे. ये सरदार पटेल के ही प्रयासों का नतीजा था कि 562 रियासतों का विलय भारत में हो पाया था.

Related Articles

Back to top button