स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन : उत्तराखंड
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. ऐसे में वैक्सीन आने के बाद वह किस फॉर्मूले के तहत लोगों को लगाई जाएगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बड़ा एलान किया है.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य के 93,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन दी जाएगी.बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को 577 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार
More than 93,000 health workers of the state will be given COVID19 vaccine free of cost: Uttarakhand Health Secretary Amit Negi
— ANI (@ANI) December 15, 2020
577 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 83,006 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 164 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 88, पौडी गढवाल में 80, हरिद्वार और चमोली में 39-39 जबकि उधमसिंह नगर, अल्मोडा और उत्तरकाशी में 28-28 मरीज मिले.
सोमवार को प्रदेश में छह और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महामारी से अब तक प्रदेश में 1361 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सोमवार को 707 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 74,525 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 61,44 है. कोविड-19 के 976 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.