आइये जानते है 7 सीटर Hyundai Creta के बारे में। …
Hyundai की 7 सीटर Creta को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. तस्वीर से ही लग रहा है कि ये कार 7 सीट के साथ लॉन्च की जाएगी. ये 5 सीटर की तुलना में ज्यादा लंबी दिखाई दे रही है. रियर व्हील के बाद कार की लंबाई से पता चलता है कि इसमें थर्ड रो अंदर ही रहेगा. माना जा रहा है कि ये मॉडल अलग नाम के साथ लॉन्च हो सकता है.
कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Hyundai Creta के 7 सीटर वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट के अलावा बंपर को ऐड किया गया है. इसके फ्रंट ग्रिल को भी दोबारा से तैयार किया गया है. साथ ही स्प्लिटं हेडलैम्प क्लस्टर और बंपर को पांच-सीटर मॉडल के जैसे ही रखा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेटा के इंटीरियर में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, छह एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जा सकते हैं.
हुंडई की इस नई क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन ऑप्शन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिल सकता है. ये 7-स्पीड डुअल-क्लच एएमटी मिल सकता है.
Hyundai Creta का मुकाबला एमजी ने हैक्टर प्लस से होगा, क्योंकि एमजी इस सेगमेंट में हैक्टर प्लस को पहले ही लॉन्च कर चुका है. वहीं. टाटा मोटर्स हैरियर बेस्ड ग्रेविटास 7 सीटर को जल्द लॉन्च करने जा रही है.