LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

Vivo का Foldable स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च जाने क्या है इसमें खास ?

साल 2021 में कई स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती हैं. कई बड़ी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं. इनमें चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो भी शामिल है. माना जा रहा है कि वीवो जल्द अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है. ये फोन Stylus Pen के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसके जरिए फोन को आसानी से यूज किया जा सकेगा.

वीवो ने इस साल फरवरी में स्टाइलस पेन वाले फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार वीवो ने Display panel and mobile terminal टाइटल के साथ World Intellectual Property Office में अपने फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था.

खबरों के मुताबिक इस फोल्डेबल फोन को अंदर की तरफ फोल्ड किया जा सकेगा और अनफोल्ड करने के बाद यह टैबलेट की तरह दिखाई देगा. यह Samsung Galaxy Fold और Galaxy Z Fold2 जैसा नजर आएगा, लेकिन इसे फोल्ड करने पर हिंज की वजह से गैप आ और उसमें Stylus Pen को रखने का स्पेस मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Flip Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 20th February 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) 167.30 x 73.60 x 7.20
वजन (ग्राम) 183
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 3300
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग Yes
कलर्स Mirror Black,Mirror Purple, Mirror Gold
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड NA
डिस्पले
टाइप NA
साइज 6.7 inches / 1.10 inches
रेसॉल्यूशन 1080×2636 pixels / 112×300 pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप NA
नंबर ऑफ सिम NA
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, One UI 2.0
प्रोसेसर 2.95GHz octa-core
चिपसैट Qualcomm Snapdragon 855+
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 256GB
कार्ड स्लॉट टाइप NA
एक्सपेंडेबल स्टोरेज No
कैमरा
रियर कैमरा 12-megapixel (f/1.8, 1.4-micron) + 12-megapixel (f/2.2, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Dual LED
फ्रंट कैमरा 10-megapixel (f/2.4, 1.22-micron)
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर NA
3.5 एमएम जैक NA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ Yes, v 5.00
जीपीएस Yes
रेडियो NA
यूएसबी Yes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

Vivo के इस Foldable इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy Z Flip से मुकाबला हो सकता है. यह कंपनी का एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इसमें 6.7 इंच का पोर्टेबल डिस्प्ले दिया है. ये फोन 5G वर्जन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 256 GB मैमोरी दी गई है.

इस फोन में पावर के लिए 3300 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत भी एक लाख रुपये से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button