भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बहराइच पहुंचते ही भड़क उठे जाने क्या है वजह ?
बेहतरीन भाषा शैली के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बहराइच पहुंचते ही भाजपा पदाधिकारियों पर भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने जमकर फटकार लगाई.
यही नहीं उन्होंने अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर सब कार्यकर्ताओं को सकते में डाल दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों को अपशब्द कहे. सिंह ने कहा कि यहां मुझे कहां ले आये मुझे तो गोंडा जाना है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
दरअसल मामला यह है कि किसानों के बीच अपनी बात को रखने के लिए स्वतंत्र देव सिंह को गोंडा जाना था. जहां उनकी बैठक कार्यकर्ताओं के साथ होनी थी. स्वतंत्र देव सिंह सीतापुर के रास्ते बहराइच पहुंचे थे.
वहां पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर स्वागत करना शुरू कर दिया. यह बात प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को नागवार गुजरी और कार्यकर्ताओं पर भड़क उठे. अपने प्रदेश अध्यक्ष के मुंह से इस तरह की फटकार सुनकर बहराइच के पदाधिकारी भी खुद को असहज महसूस करने लगे.
गौरतलब है कि बीजेपी ने कृषि कानून का विरोध कर किसानों को समझाने के लिये प्रदेश भर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता सम्मेलन के जरिये कानून की बारिकियों को समझाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्र देव सिंह को गोंडा जाना था और सम्मेलन में हिस्सा लेना था.